Tokyo Olympics 2020 : मुक्केबाज लवलीना ने पदक किया पक्का, सिंधु भी जीतीं.

Tokyo Olympics 2020  : टोक्यो ओलिंपिक-2020  में भारत के लिए शुक्रवार का दिन खास रहा क्योंकि इस दिन भारत के लिए इन खेलों में दूसरा पदक पक्का हो गया है. भारत की महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने सेमीफाइनल में जगह बनाकर पदक पक्का कर लिया है. यह मुक्केबाजी में लंदन ओलिंपिक-2012 के बाद भारत का पहला पदक होगा. वहीं तीरंदाजी में भारत को निराशा हाथ लगी है. दीपिका कुमारी क्वार्टर फाइनल में पहुंच कर हार गईं. इसके अलावा निशानेबाजी में भी भारत को निराशा हाथ लगी. मनु भाकर और राही सरनाबोत भी 25 मीटर पिस्टल इवेंट के फाइनल में नहीं पहुंच सकी हैं. दुती चंद से भी भारत को हताशा हाथ लगी. महिला हॉकी टीम ने हालांकि अपना मैच जीत क्वार्टर फाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखा है.

आज की सबसे बड़ी खबर मुक्केबाजी से आई. पहली बार ओलिंपिक में हिस्सा ले रहीं लवलीना (69 किलोग्राम भारवर्ग ) ने पूर्व विश्व चैम्पियन चीनी ताइपे की नियेन चिन चेन को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. इसके साथ ही उन्‍होंने टोक्यो ओलिंपिक की मुक्केबाजी स्पर्धा में भारत का पदक भी पक्का कर दिया. असम की 23 वर्ष की मुक्केबाज ने 4-1 से जीत दर्ज की. अब उसका सामना मौजूदा विश्व चैम्पियन तुर्की की बुसानेज सुरमेनेली से होगा जिसने क्वार्टर फाइनल में अन्ना लिसेंको को मात दी. भारत को हालांकि मुक्केबाजी निराशा भी मिली. सिमरनजीत कौर को थाइलैंड की सुदापोर्न सीसोंदी को महिला 60 किलोग्राम भारवर्ग के अंतिम 16 के मुकाबले में 0-5 से हार का सामना करना पड़ा.

बैडमिंटन में पीवी सिंधु सेमीफाइनल में

बैडमिंटन से भी भारत को अच्छी खबर सुनने को मिली. रियो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलिंपिक-2020 के महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल का टिकट कटा पदक की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं. सिंधु ने आज क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जापान की अकाने यामागुची को 21-13, 22-20 से हरा सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है.