Tokyo Olympics 2020: PV Sindhu पीवी सिंधु सेमीफाइनल में पहुंची ,यामागुची को हरा कर, मेडल अब दूर नहीं

Tokyo Olympics : टोक्यो ओलिंपिक की बैडमिंटन कोर्ट से भारतीय खेल प्रेमियों के लिए अच्छी खबर आई है. भारत की महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु PV Sindhu ने अपना क्वार्टर फाइनल मैच आसानी से जीत लिया है. नंबर 6 सीड सिंधु ने नंबर 4 सीड वाली जापान की यामागुची के खिलाफ मुकाबला सीधे गेम में जीत लिया. इस बड़ी जीत के साथ भारत की पीवी सिंधु महिला बैडमिंटन के सिंगल्स इवेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं.

पीवी सिंधु ने पहला गेम सिर्फ 23 मिनट में 21-13 से जीता. सिंधु ने शुरुआत धीमी की. दोनों शटलर्स के बीच अंक एक वक्त 6-6 की बराबरी पर थे. लेकिन फिर उसके बाद सिंधु ने रंग में आ गई. और अपने दम से यामागुची को बेदम करते हुए पहला गेम जीत लिया. दोनों खिलाड़ियों के बीच दूसरा गेम 33 मिनट तक चला, जिसमें जापान की यामागुची ने वापसी कर मैच को तीसरे गेम तक ले जाने की भरपूर कोशिश की पर वो नाकाम रहीं और ये गेम 22-20 से गंवा दिया.  इस तरह 56 मिनट तक चले मुकाबले में पीवी सिंधु ने यामागुची को मात देदी