इंग्लैंड दौरे पर पृथ्वी शॉ-सूर्यकुमार यादव के पास जगह पक्की करने का मौका, तीन खिलाड़ी हुए चोटिल

नई दिल्ली
पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव श्रीलंका के दौरे पर हैं और दोनों ने भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया है। दोनों ही खिलाड़ी अब इंग्लैंड के दौरे पर भारतीय टीम के साथ जुड़ने जा रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में दोनों ही खिलाड़ियों को शामिल करने के लिए टीम मैनेजमेंट ने बीसीसीआई से गुजारिश की थी, जिसके बाद बीसीसीआई और सेलेक्टर्स ने दोनों ही खिलाड़ियों को इंग्लैंड के दौरे पर भेजने का फैसला लिया है। दरअसल इंग्लैंड के दौरे पर भारतीय टीम के खिलाड़ी शुबमन गिल, वॉशिंगटन सुंदर और आवेश खान चोटिल हो गए हैं और टीम से बाहर हो गए हैं, यही वजह है कि दोनों खिलाड़ियों को इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम में शामिल होने का मौका मिलेगा। 

रिपोर्ट के अनुसार सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी शॉ को टीम में शामिल करने का फैसला चेतन शर्मा की अगुवाई में सेलेक्टर्स की टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री के साथ बातचीत के बाद लिया गया। हालांकि इस दौरान तीसरे खिलाड़ी को भेजने की भी अपील की गई है, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि तीसरा खिलाड़ी कौन होगा जिसे इंग्लैंड के दौरे पर मौका मिलेगा। अभी यह भी साफ नहीं है कि पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव इंग्लैंड के दौरे पर कब और कैसे रवाना होंगे। दोनों फिलहाल श्रीलंका में हैं और शिखर धवन की अगुवाई में सीरीज खेल रहे हैं। माना जा रहा है कि दोनों ही खिलाड़ी टी-20 सीरीज के लिए टीम के साथ रहेंगे। अहम बात यह है कि दोनों ही खिलाड़ी इंग्लैंड के दौरे पर जा रहे हैं इसकी जानकारी टीम के कई खिलाड़ियों को नहीं है।