मुरैना
कलेक्टर बी. कार्तिकेयन के निर्देशानुसार एवें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रोशन कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जिला खनिज अधिकारी श्री एस. के. निर्मल, जिला आबकारी अधिकारी सुश्री निधि जैन के नेतृत्व में खनिज विभाग और आबकारी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से वृक्षारोपण अभियान अंकुर कार्यक्रम के अंतर्गत आज १०० पौधे रोपे गये।
यह वृक्षारोपण कार्यक्रम मुरैना गांव में किया गया। वृक्षारोपण के उपरांत वायुदूत एप पर भी फोटो को अपलोड किये गये। पौधों को आवश्यकतानुसार पानी मिले व उनकी देखरेख के लिए भी ज़िम्मेदारी तय की गई है। दोनों विभाग के अधिकारी पूरे समय उपस्थित रहे। आगे भी इस प्रकार के संयुक्त कार्यक्रम किए जायेगा।