किसके हिस्से में आएगी कितनी दौलत, 143 पन्नों में दर्ज

रामपुर
नवाब रजा अली खां की करीब 27 अरब की संपत्ति के बंटवारे में किसके हिस्से में कितनी दौलत आएगी, यह प्रस्ताव 143 पन्नों में दर्ज हुआ है। प्रस्तावित विभाजन योजना पर अब जिस किसी पक्षकार को आपत्ति है, वह 15 दिन के भीतर अपनी आपत्ति दाखिल कर सकता है। 49 साल की लंबी कानूनी लड़ाई के बाद अब धीरे-धीरे अंतिम पड़ाव की ओर है। पूर्व में इस संपत्ति का सर्वे कराया गया था, जो करीब 27 अरब की आंकी गई थी।

अब यह संपत्ति स्वर्गीय मुर्तजा अली खां की बेटी निखत बी, बेटे मुराद मियां और दूसरे पक्ष के स्वर्गीय मिक्की मियां की पत्नी पूर्व सांसद बेगम नूरबानो, उनके बेटे नवेद मियां और बेटियों समेत कुल 16 वारिसों में बंटनी है। शरीयत के हिसाब से होने वाले बंटवारे की प्रक्रिया के तहत शुक्रवार को जनपद न्यायाधीश की ओर से प्रस्तावित पार्टीशन स्कीम पेश की गई। कुल 143 पेजों की इस इस स्कीम में यदि किसी पक्षकार को कोई आपत्ति है तो वह 15 दिन के भीतर आपत्ति दाखिल करने का उसे वक्त दिया गया है।