तिरुवनंतपुरम
केरल का प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर श्रद्धालुओं के शुक्रवार शाम से खोल दिया गया। श्रद्धालुओं को शनिवार सुबह से मंदिर में प्रवेश की अनुमति होगी। अधिकारियों को सरकार की ओर से कोरोना को लेकर जारी दिशा-निर्देशों जैसे मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजर का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया गया है। 17 से 21 जुलाई तक खुलेगा मंदिर भगवान अयप्पा के दर्शन के लिए मंदिर को मलयालम महीने काकिर्डकम में 17-21 जुलाई के लिए खोला गया है।
मासिक अनुष्ठान के लिए वैसे तो सबरीमाला मंदिर हर महीने खोला गया, लेकिन कोरोना वायरस के कारण श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। केरल के शीर्ष निकाय त्रावणकोर देवस्वम बोर्ड (टीडीबी), जो 1200 से अधिक मंदिरों का प्रबंधन करता है ने कोरोना काल में मंदिर परिसर को श्रद्धालुओं के लिए बंद रखने के निर्देश दिये थे, हालांकि इस दौरान दैनिक अनुष्ठान बिना किसी रोकटोक के जारी रहा।