मालखरौदा
सक्ति के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व बसपा के विधायक अरुण महिलांगे ने मालखरौद ब्लॉक के तहसील कार्यालय ,समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का आकास्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान वहां पाई गई अव्यवस्थाओं को तत्काल दूर करने के निर्देश दिए गए इसी के साथ कोरोना संक्रमण काल के दौरान मरीजों के लिये बनाये गये कोविड सेंटर से आॅक्सजीन सिलेंडर ,बिस्तर तथा अन्य सामानों के गायब हो जाने पर अनुविभागीय अधिकारी ने जांच कर दो दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट देने को कहा है।
विधायक अरुण महिलांगे (पिहरीद) अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को लेकर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालखरौदापहुंचे वहां कि बदहाली एवं अव्यवस्था को देखकर अनुविभागीय अधिकारी ने इन अव्यवस्थाओं को अविलंब सुधारने एवं व्यवस्थित करने के विकास खंड अधिकारी मालखरौदा को सख्त निर्देश दिये। निरीक्षण करने आये अनुविभागीय अधिकारी को साथ ही शासकीय वेदराम महाविद्यालय मालखरौदा(पिहरीद) में कोरोनो संक्रमित मरीजों के लिये बनाये गये कोविड सेंटर मरीजों के स्वास्थ्य सुविधा के लिये उपलब्ध कराई गई चिकित्सा व्यवस्था के गायब होने अथवा चोरी चले गये सामानों के संबंध में अब तक किसी भी प्रकार की जांच नहीं किये जाने की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराया गया। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी को बताया गया कि चंद्रपुर के विधायक रामकुमार यादव और पूर्व कलेक्टर ने 15 मई को को इस कोविड सेंटर का निरीक्षण किया था उस दौरान दौरान उपस्थित जनों ने इस सेंटर से गायब हुई स्वास्थ्य सामग्री के बारे में मौखिक एवं बाद में माननीय तहसीलदार मालखरौदा के माध्यम से लिखित में अवगत कराया गया था। जिस पर तत्कालीन कलेक्टर द्वारा जिला चिकित्सा अधिकारी एवं खंड चिकित्सा अधिकारी को दोदिनों के भीतर जांच कर दोषियों के विरुद्ध एफ. आई. आर. दर्ज करने का मौखिक निर्देश दिये गये थे। किंतु आज पर्यंत उक्त प्रकरण में किसी भी प्रकार का जांच अथवा कार्यवाही नहीं की गई।