60 हजार विद्यार्थियों को कौशल विकास के माध्यम से मिलेगा रोजगार: उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव

भोपाल

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि इस वर्ष प्रदेश के 60 हजार विद्यार्थियों का कौशल विकास कर उनका प्लेसमेंट हो सके। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं के साथ निजी क्षेत्र में विद्यार्थियों को रोजगार, स्वरोजगार, स्टार्टअप के लिए कौशल विकास बहुत महत्वपूर्ण है, इस दिशा में विभाग निरन्तर योजना बना कर काम कर रहा है। मंत्री डॉ. यादव आज "रोजगार हेतु कौशल विकास में ट्रेनिंग प्लेसमेंट ऑफिसर एवं विद्यार्थियों की भूमिका" विषय पर छिन्दवाड़ा में आयोजित उन्मुखीकरण कार्यक्रम का ऑनलाइन शुभारंभ कर रहे थे।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश के युवा ज्यादा से ज्यादा संख्या में रोजगार, स्वरोजगार और स्टार्टअप से जुड़ें, इसलिए स्वामी विवेकानन्द कॅरियर मार्गदर्शन योजना के द्वारा प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार रोजगार सम्बन्धी कार्यक्रम और प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत छिंदवाड़ा में प्रदेश स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में 25 हजार विद्यार्थियों ने पंजीयन करवाया था। गौरतलब है कि स्वामी विवेकानन्द कॅरियर मार्गदर्शन योजना से विद्यार्थी लाभान्वित हो इसलिए प्रदेश के प्रत्येक महविद्यालय में रोजगार सेल कार्य कर रही है और इन महाविद्यालयों में प्लेसमेंट अधिकारी भी बनाए गए हैं। इसी के साथ रोजगार के प्रयासों और आयोजनों को व्यापक रूप देने और प्रभावी बनाने के लिए जिला नोडल अधिकारी और समन्वयक भी बनाए गये हैं।

कार्यक्रम में अपर आयुक्त उच्च शिक्षा चंद्रशेखर वालिम्बे, निदेशक स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना डॉ. उमेश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी वर्चुअली शामिल हुए।