कांवड़ यात्रा: पुलिस बना रही है नया रूट और डायवर्जन प्लान 

 मेरठ 
कांवड़ को लेकर पुलिस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। रूट प्लानिंग से लेकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है। चूंकि अब गढ़मुक्तेश्वर और बुलंदशहर के अहार से ही कांवड़ उठेंगी, इसलिए रूट डायवर्जन प्लान भी नए सिरे से बनाया जा रहा है। कांवड़ पटरी मार्ग को भी दुरुस्त किया जा रहा है। इसके अलावा अवैध कट बंद करने के लिए ट्रैफिक पुलिस को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं बाकी विभाग से भी समन्वय बनाकर काम शुरू किया जा रहा है।

कांवड़ यात्रा को लेकर इस बार नया रूट प्लान तैयार किया जा रहा है। उत्तराखंड सरकार की कांवड़ पर रोक को लेकर अब यह माना जा रहा है कि गढ़मुक्तेश्वर और बुलंदशहर के अहार में ही कांवड़ उठेंगी। ऐसे में श्रद्धालुओं का जमावड़ा इन्हीं दोनों रास्तों पर रहेगा। पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की लगातार मीटिंग हो रही हैं। नया रूट प्लान और डायवर्जन प्लान बनाया जा रहा है। 

मेरठ पुलिस इस संबंध में जल्द ही नया प्लान आला अधिकारियों को भेज देगी। इसके अलावा कांवड़ पटरी मार्ग पर लाइट लगाने, झाड़ियों को हटाने और टूटी रेलिंग सही कराने का काम शुरू कर दिया गया है। वहीं ड्रोन कैमरों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है कि शहर में किन लोगों के पास ड्रोन कैमरे मौजूद हैं।