जम्मू
जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन के जरिए हुए हमले को अभी महीना भर भी समय नहीं बीता और अब तक सातवीं बार इस केंद्र शासित प्रदेश में संदिग्ध ड्रोन देखा गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बुधवार रात को यहां एक बार फिर से ड्रोन देखा गया है। पहली बार 27 जून को हमला हुआ था। 18 दिन बीत जाने के बाद बुधवार को सातवीं बार यहां ड्रोन देखा गया है।
इससे पहले मंगलवार रात को भी जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास ड्रोन देखा गया था, जिसपर बीएसएफ ने फायरिंग की और वह दोबारा पाकिस्तानी सीमा में वापस चला गया था। बीएसएएफ ने बयान जारी कर यह बताया था कि यह ड्रोन जम्मू-कश्मीर के अरनिया सेक्टर में देखा गया था।