पटना
इंडिगो एयरलाइंस पटना के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या मामले में चौथे अपराधी की गिरफ्तारी के बाद उनके परिजनों ने एक बार फिर से नाराजगी जाहिर की है। परिजन आज भी गम और गुस्से में हैं। रूपेश के परिजनों का कहना है कि धराये अपराधी हत्या का का कारण गलत बता रहे हैं। रूपेश झगड़ा करने वालों में से नहीं थे। रूपेश के परिजन पटना पुलिस की जांच से असंतुष्ट हैं और उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की है। रूपेश के बड़े भाई नंदेश्वर सिंह ने कहा कि हत्याकांड के बारे में पटना पुलिस ने जो खुलासा किया है, उस पर भरोसा नहीं है।
चौथे अपराधी की गिरफ्तारी के बाद पटना पुलिस ने रूपेश के बड़े भाई नंदेश्वर सिंह को फोन कर अपराधी से उनके सामने ही पूछताछ करने के लिए बुलाया। लेकिन उन्होंने वहां से जाने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि जब इस हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने सही तरीके से नहीं किया तो वे जाकर क्या करेंगे।
जांच के लिये कोर्ट की शरण में जा सकते हैं परिजन
जलालपुर प्रखंड के बड़की संवरी गांव निवासी रुपेश के बड़े भाई ने कहा कि मैं जांच के लिए मुख्यमंत्री से मिल चुका हूं। जब वहां से भी नहीं न्याय मिलेगा तो हाईकोर्ट जाऊंगा। मुझे न्याय चाहिए। मालूम हो कि 12 जनवरी की देर शाम रूपेश की हत्या उस समय कर दी गई थी जव वे एयरपोर्ट से अपनी ड्यूटी कर आवास पर लौट रहे थे। बाइक सवार अपराधियों ने छह राउंड गोलियां चला कर उन्हें भून डाला था।