तेजस्वी यादव ने बढ़ती महंगाई को लेकर प्रदर्शन का किया ऐलान

पटना
देश में बढ़ती महगाई को लेकर बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को राज्य और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर गरीबों का खून चूसने का काम कर रही हैं। लगातार पेट्रोल, डीजल, एलपीजी की कीमतें आसमानी छूती जा रही हैं। साथ ही आने वाली 18 तारीख को बिहार के सभी प्रखंडों में हम इसका विरोध प्रदर्शन करेंगे और 19 तारीख को हर जिला मुख्यालय में इसका विरोध करेंगे। इसके अलावा तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने बिहार विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है, विधायकों में भय का वातावरण है। जनता का सवाल उठाने गए और वहां लात-घूंसे, डंडे पड़ रहे हैं। इस बारे में आपने जांच की होगी, उसका क्या नतीजा है। क्या विधानसभा में विधायकों की सुरक्षा की गारंटी होनी चाहिए या नहीं।

तेजस्वी ने अध्यक्ष को लिखे खत में कहा है,"मार्च की घटना से विधायकगण इतने डरे हैं कि वे अगले सेशन में हाउस आने से डर रहे हैं। सभी अपोजीशन पार्टियों के नेताओं ने बैठक कर मुझसे कहा है कि विधानसभा अध्यक्ष से सुरक्षा की गारंटी दिलवाई जाए।" तेजस्वी ने आगे कहा कि विधायक तभी हाउस में जाएंगे जब पूरे मामले में शामिल पाए गए अफसरों और कर्मियों पर कार्रवाई की जाए, जिससे मेंबर्स बिना डर के सदन में सवाल रख सकें।