वाहन में छिपाकर ले जा रहे 7 लाख रुपए की शराब जब्त

बड़ामलहरा
 टीकमगढ़ जिले के बडागांव धसान से सागर की ओर जा रही पिकअप वाहन से पुलिस ने 7 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त की है। आरोपी पिकअप वाहन में सब्जी के पीछे शराब की पेटियां छुपाकर ले जा रहा थे। जिसे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पकड़ लिया। मौके पर एक युवक पकड़ा गया, जिसकी निशानदेही पर बड़ागांव धसान शराब दुकान के गद्दीदार को भी गिरफ्तार किया गया है। जिसने युवक को इतनी बड़ी मात्रा में शराब बेची थी।

आरोपी भूपेंद्र शिवहरे पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 06 जीए 2690 में छिपाकर देशी व विदेशी ब्रांड शराब बडागांव से सागर की ओर लिए जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बुधवार सुबह 6 बजे के आसपास नगर परिषद घुवारा के सामने रोककर तलाशी ली। पिकअप में 102 पेटी शराब और आगे से साग सब्जियां भरी थी। पुलिस ने अवैध शराब सहित वाहन जब्त कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी ने बताया कि, वह बडागांव धसान के शराब दुकान गद्दीदार अंकित रजक से शराब खरीदकर लाया है। आरोपी भूपेंद्र पिता रामकिशन शिवहरे (25) निवासी बगौता थाना सिविल लाइन छतरपुर व अंकित पिता रामरतन रजक (22) निवासी ग्राम पडा रसोई थाना राहतगढ जिला सागर हाल बडागांव धसान जिला टीकमगढ को पुलिस ने अवैध शराब मामले में गिरफ्तार किया है। जब्त की गई देशी एवं विदेशी ब्रांड की 885 लीटर अवैध शराब की कीमत 7 लाख 65 हजार 300 रूपए आंकी गई है। जब्त शराब व वाहन की कीमत 13 लाख 65 हजार 300 रुपए बताई जा रही है। आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों को न्यायालय छतरपुर पेश कर न्यायायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। कार्रवाई थाना प्रभारी भगवां केके खनेजा, उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी घुवारा, उपनरीक्षक सेवकराम डागौर, धनीराम तिवारी,आरक्षक अविनाश रिछारिया, वीरेंद्र सिंह, राजेश, रूपेश सोनी, विजय, हरिसिंह, सत्येंद्र, फूलसिंह की भूमिका रही।