सरकार को महंगाई डायन की जगह अप्सरा नजर आ रही: माकन

भोपाल
कांग्रेस के राष्टÑीय महासचिव अजय माकन ने आरोप लगाया है कि केंद्र और मध्य प्रदेश सरकार को महंगाई डायन की जगह पर अप्सरा नजर आ रही है। केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण पिछले सात महीनों में 66 बार पेट्रोल के दाम बढ़ चुके हैं। यह सबसे महंगी सरकार है।

कांग्रेस आज महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ एक साथ कई शहरों में पत्रकार वार्ता कर रही है। इसी क्रम में माखन ने आज भोपाल में पत्रकार वार्ता की। माकन ने कहा कि पेट्रोल सौ रुपए पार, खाने का तेल 200 रुपए पार, रसोई गैस 850 रुपए के पार हो चुकी है। इसके बाद भी मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री अपने बयानों से जनता के साथ मजाक करते हैं।

माकन ने कहा कि महंगाई तेजी से बढ़ने के पीछे रुपए का मूल्य कम होना, आयात शुल्क बढ़ती चली गई और जीएसटी को गलत तरीके से लागू किया जाना है। केंद्र सरकार को जीएसटी में सुधार करना चाहिए। माकन ने दावा किया कि महंगाई के खिलाफ कांग्रेस अब सड़कों पर उतरने जा रही है।