नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए टोक्यो ओलंपिक में जाने वाले खिलाड़ियों से बात की। इस कार्यक्रम में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे।
पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से कहा कि आप सब इस बात के साक्षी हैं कि देश किस तरह आज एक नई सोच, नई अप्रोच के साथ अपने हर खिलाड़ी के साथ खड़ा है. आज देश के लिए आपका मोटिवेशन महत्वपूर्ण है. आप खुलकर खेल सकें, अपने पूरे सामर्थ्य के साथ खेल सकें, अपने खेल को, टेकनीक को और निखार सकें, इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है. पहली बार इतनी बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया है.
पीएम ने कहा कि पहली बार इतने ज्यादा खेलों में भारत के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. कई खेल ऐसे हैं जिनमें भारत ने पहली बार क्वालिफाई किया है. जीतना ही नई इंडिया की आदत बन जाएगी. जीतने का प्रेशर लेकर नहीं खेलना है. बस याद रखिए कि आपको अपना बेस्ट देना है. पीएम मोदी ने देशवासियों से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने और उन्हें चीयर करने की अपील की.
पीएम ने यूं बढ़ाया दीपिका कुमारी का हौसला
पीएम मोदी ने सबसे पहले तीरंदाज दीपिका कुमारी (Deepika Kumari) को वर्ल्ड नंबर वन बनने पर बधाई दी साथ ही कहा कि पिछली मन की बात में मैंने आपकी और कई साथयों की चर्चा की थी. आपने गोल्ड जीता, पूरे देश में आपकी चर्चा हो रही थी. आपको बहुत बहुत बधाई. आपसे उम्मीदें ज्यादा हैं. इस पर दीपिका ने कहा कि वह ओलिपिंक में अच्छा प्रदर्शन करेंगी.
'अपेक्षाओं के बोझ तले दबने की जरूरत नहीं'
प्रधानमंत्री मोदी ने भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) से कहा, 'आप भारतीय सेना में हैं. आपको अपेक्षाओं के बोझ तले दबने की जरूरत नहीं है, आप बस अपना 100% दें. नीरज चोपड़ा ने कहा कि 2019 में इंजरी के कारण मैं ओलंपिक्स में नहीं जा पाया लेकिन इस साल मैंने बहुत मेहनत की है.
'आपके नाम का मतलब ही चमक है…'
पीएम मोदी ने फर्राटा धाविका दुती चंद (Dutee Chand) का हौसला बढ़ाया. पीएम ने कहा कि आपके नाम का मतलब ही चमक है. आपकी वर्षों की मेहनत का फैसला कुछ ही सेकंड में आ जाता है. आप ओलिंपिक में छा जाने के लिए तैयार हैं. इसके बाद ओडिशा से आने वाली दुति चंद ने पीएम को अपने संघर्ष की दास्तां सुनाई.
पीएम मोदी ने टोक्यो ओलंपिक जा रहे प्रवीन जाधव (Pravin Jadhav) से बात की. उन्होंने कहा कि मुझे आपके बचपन के संघर्ष के बारे में जानकारी है. आपके पिता दिहाड़ी मजदूरी करते थे लेकिन आज आप देश का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं. ये प्रेरणादायी है.
'आपका फेवरेट पंच कौन सा है?'
एम मोदी ने छह बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम (MC Marry Kom) का भी हौसला बढ़ाया. उन्होंने मैरी कॉम से उनके फेवरेट पंट और फेवरेट बॉक्सर के बारे में भी पूछा. पीएम से बातचीत में मैरीकॉम कहा कि बच्चे उन्हें बहुत मिस करते हैं. उन्होंने बताया कि उनका फेवरेट पंच साउथ पोल है और फेवरेट बॉक्सर मोहम्मद अली हैं.














