नई दिल्ली
पेट्रोल-डीजल के दाम में लगी आग आज ठंडी है। पेट्रोलियम कंपनियों ने आज दोनों ईंधनों के नए रेट जारी कर दिए हैं, जिसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। सोमवार को तीन महीने में पहली बार डीजल के दाम 18 पैसे प्रति लीटर घटाए गए थे। हालांकि, पेट्रोल के दाम में 28 पैसे तक की बढ़ोतरी की गई थी। इसके बावजूद राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 112.53 और डीजल 102.98 रुपये प्रति लीटर है। बता दें सोमवार को कच्चे तेल की कीमतों में तेजी का रुख रहा। अमेरिकी बाजार में ब्रेंट क्रूड 75.41 डॉलर प्रति बैरल पर था, जो पिछले दिन के मुकाबले 0.25 डॉलर ज्यादा है। वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 0.23 डॉलर चढ़ कर 74.33 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था।