समस्तीपुर
बिहार के समस्तीपुर जिले के विधान थाना क्षेत्र के मोरकाही में देर शाम 5 लोगों की डूबने से मौत हो गई। बताया जाता है कि मरने वाले एक ही परिवार के 5 सदस्य थे, जिनकी पानी में डूबने से मौत हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई।
खेलते समय गड्ढे में डूबे बच्चे
बताया जाता है कि घर के पास में जेसीबी से एक बड़ा गड्ढा खुदा था। जिसमें भारी बारिश के कारण पानी भर गया था। पानी ऊपर तक भरा हुआ था, जिससे गड्ढे का पता नहीं चला। बच्चे गड्ढे के पास ही खेल रहे थे। उसी दौरान 4 बच्चे पानी में डूबने लगे। पानी में डूबते अपने बच्चे को देख मां ने उन्हें बचाने की कोशिश की। इसी दौरान वो भी डूब गई। जिससे एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में मातम छा गया।
मृतकों की हुई पहचान
पुलिस के मुताबिक, मृतकों में मोरकाही गांव निवासी राजकुमार यादव की पत्नी भुखली देवी (37 साल), पुत्री कोमल कुमारी (17 साल), दौलती कुमारी (12 साल), पुत्र पंकज कुमार (10 साल) और गोलू कुमार (8 साल) शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, सोमवार शाम करीब पांच बजे राजकुमार के घर के बगल स्थित पानी भरे एक खड्ड के समीप उनके बच्चे खेल रहे थे और खेलने के क्रम में फिसलकर उक्त खड्ड में गिर गए। बच्चों को डूबते देख भुखली देवी भी उन्हें बचाने के लिए खड्ड में कूद गई जिससे पांचों की डूबने से मौत हो गयी।
डीएम ने दिए अंचलअधिकारी को कार्रवाई के आदेश
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पहुंच चुकी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने इस हादसे को लेकर बिथान प्रखंड के अंचलाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया है।