निजी स्कूलों में आरटीई के प्रवेश की संख्या हर साल हो रही कम

ग्वालियर
शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम के तहत नए सत्र सत्र 2021-22 में प्रदेश के निजी स्कूलों में एडमिशन के लिए करीब दो लाख 84 हजार सीटे हैं।  इसके लिए एक लाख 98 हजार 643 आवेदन हुए है इसम से अब तक तक एक लाख 72 हजार 209 बच्चों के आवेदन सत्यापित कर लिए गए हैं। आवेदनों यह संख्या पिछले पांच साल की तुलना में सबसे कम है। हालांकि पिछले साल कोरोना संकट के कारण स्कूलों में प्रवेश नहीं हो सके थे। ज्ञात हो कि सोमवार को आवेदनों केसत्यापन का आखिरी दिन है। इसके बाद 16 जुलाई को लॉटरी के माध्यम से पात्र बच्चों को स्कूल आवंटित किए जाएंगे।
इसके पहले 2019 में करीब ढाई लाख आवेदन हुए थे और करीब दो लाख तीन हजार 447 बच्चों ने प्रवेश लिया था। इस साल निजी स्कूलों में सीटें भी कम रखी हैं, जबकि प्रदेश के 26 हजार निजी स्कूलों में साढ़े चार लाख सीटें हैं। बता दें कि हर साल आरटीई के तहत प्रवेश लेने वाले बच्चों की संख्या कम हो रही है। इस साल बड़े शहरों में सीटों की तुलना में कम आवेदन हुए हैं। ये आवेदन सत्यापन में भी पीछे हैं, जबकि छोटे शहरों में आवेदन के साथ-साथ सत्यापन भी 90 फीसद से अधिक हो गए हैं।

हर बच्चे की फीस 4860 शासन से मिलती है
 वर्ष 2011-12 से आरटीई के तहत प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की गई।  अब तक करीब 20 लाख बच्चों का प्रवेश हुआ है। एक बच्चे के लिए सलाना 4,860 रुपए शासन की ओर से फीस दी जाती है। अब तक शासन ने आरटीई के तहत 80 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।