वाराणसी
पीएम नरेन्द्र मोदी के आगमन के मद्देनजर प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी व डीजीपी मुकुल गोयल ने शनिवार को सर्किट हाउस में सुरक्षा, रूट और कार्यक्रम स्थलों पर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसी भी कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा घेरों में अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश नहीं होना चाहिए। सभी स्थलों पर तीन स्तरीय चेकिंग व्यवस्था की जाए। वीवीआईपी के शहर भ्रमण के दौरान बहुत पहले से ट्रैफिक न रोकी जाय। कम से कम समय तक ट्रैफिक रोककर वीवीआईपी को पास कराएं। मुख्य सचिव ने पीएम के कार्यक्रम को भव्यता के साथ कराने पर जोर दिया। कहा कि कहीं भी कोई त्रुटि नहीं रहनी चाहिए। प्रधानमंत्री के भ्रमण को एक नए चैलेंज के रूप में लें। निर्देशित किया कि सभा स्थल पर पीने के पानी की समुचित व्यवस्था करें। ध्यान में रखें कि यदि बरसात होती है तो सभास्थल से पानी निकासी तत्काल हो। मुख्य सचिव ने निर्देशित किया कि पीएम रूट की सड़कों की सही ढंग से मरम्मत कराएं ताकि कहीं जर्किंग न हो। सड़क किनारे बिजली खंभों पर बिजली या अन्य तार लटकते न दिखें। प्रत्येक स्थल की सुदृढ़ बैरिकेडिंग के लिए सभी विभागों में बेहतर समन्वय होना चाहिए। मुख्य सचिव ने कहा कि आमजन के आवागमन के लिए वैकल्पिक रास्तों की व्यवस्था करें। इसकी सूचना पूर्व में जारी करें। हिदायत दी कि सभी स्थलों पर कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराया जाए। हर व्यक्ति मास्क जरूर पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखे।