बिहार के 10 से अधिक जिलों में बाढ़ से लोग पीड़ित

बिहार में सैलाब से बेहाली की बात करें तो कुल 38 जिलों में से 28 जिले सैलाब के हिसाब से बेहद हस्सास माने जाते हैं, फिलहाल 10 से ज्यादा जिले सैलाब की तबाही का सामना कर रहे हैं ।

लोगों को दो वक्त का खाना एवं पीने का पानी मिलना मुश्किल हो गया है । नदी का जल स्तर निरन्तर बढ़ते जा रहा है जिसकी वजह से लोगो को गाँव छोड़ कर जाना पड़ रहा है । और अधिक लोगों के घर डूब चुके हैं ।

हर वर्ष आने वाले इस आपदा के विषय मे सरकार द्वारा कोई उचित क़दम नहीं उठाया गया है अब तक एवं लोगो को कोई सहायता भी नही मिली है ।