जोकोविक विंबलडन फाइनल में जगह बनाई

लंदन
 दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक लगातार दूसरे ग्रैंड स्लैम हासिल करने से एक कदम दूर हैं। फ्रेंच ओपन जीतने के बाद अब इस खिलाड़ी ने विंबलडन फाइनल में जगह बनाई है। जोकोविक भले ही विंबलडन में सीधे सेटों में जीतकर फाइनल तक पहुंच गए हों, लेकिन सेमीफाइनल में सीधे सेटों मिली यह जीत उनके के लिए आसान नहीं रही। कनाडा के डेनिस शापोवालोव ने उनको इस मुकाबले में कड़ी टक्कर दी।

शुक्रवार को विश्व के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविक 12वें नंबर के खिलाड़ी कनाडा के डेनिस शापोवालोव से भिड़े और हमेशा की तरह सर्बियाई खिलाड़ी इस मैच के जीतने के प्रबल दावेदार थे। लेकिन, शापोवालोव ने हर गेम के लिए जोकोविक को संघर्ष करने के लिए मजबूर कर दिया और उन्हें आसानी से फाइनल का टिकट मिलने नहीं दिया। जोकोविक यह मैच दो घंटे 47 मिनट में 7-6 (7-3), 7-5, 7-5 से जीतकर फाइनल में पहुंच गए। वह 30वीं बार ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचे हैं।