राज्य मंत्री यादव 10 जुलाई को शाजापुर प्रवास पर

भोपाल

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री एवं शाजापुर जिले के प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव 10 जुलाई को अशोकनगर (सुरेल) से शाजापुर पहुँचेंगे। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा प्रभार सौंपे जाने के बाद राज्य मंत्री यादव पहली बार शाजापुर प्रवास पर रहेंगे।

प्रभारी मंत्री यादव शाजापुर में दोपहर एक बजे जन-प्रतिनिधियों से भेंट करेंगे। दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट में जिला योजना समिति की बैठक तथा विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक लेंगे। अपरान्ह 3 बजे यादव जिला क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक में भाग लेने के पश्चात शाम 6 बजे पत्रकारों से संवाद करेंगे