महराजगंज
नेपाल में 16 जुलाई से मोबाइल डिवाइस मैनेजमेंट सिस्टम लागू हो जाएगा। इसके कारण भारत सहित दूसरे देशों से नेपाल में गए मोबाइलों का आईएमईआई नंबर का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य हो जाएगा। जो भी मोबाइल रजिस्टर्ड नहीं होगा, वह अपने आप ब्लॉक हो जाएगा। इस नए नियम से भारत से गए भारी संख्या में मोबाइल खिलौना हो जाएंगे।
नेपाल दूरसंचार प्राधिकरण के सहायक प्रवक्ता अच्युतानंद मिश्र के अनुसार नए नियम को लागू करने का मकसद राजस्व वृद्धि के साथ अपराधों पर अंकुश लगाना है। इस नए नियम से मोबाइलों की चोरी रुकेगी। बताया कि अभी तक भारत या अन्य देशों से जो लोग मोबाइल नेपाल लाए हैं, वे 15 जुलाई तक दूरसंचार विभाग में अपने मोबाइल का जरूर रजिस्ट्रेशन करा लें। ऐसा नहीं करने पर 16 जुलाई से उन मोबाइलों में नेपाली सिमकार्ड का इस्तेमाल नहीं हो सकेगा।
इस नए नियम के लागू होने के बाद नेपाली सिम लगाने पर भारतीयों के मोबाइल नेपाल में नहीं चलेंगे। नेपाल में रोज हवाई मार्ग व सड़क मार्ग से बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। भारत से भी बहुत से लोग नेपाल घूमने जाते हैं। नेपाल यात्रा के समय लोग नेपाली सिम का प्रयोग करते हैं, जिससे सस्ते में सस्ते दर पर बात होती है। नए नियम से ऐसा नहीं हो सकेगा।