संघ की बैठक आज से 5 दिन चलेगी

 चित्रकूट 
 चित्रकूट में शुक्रवार से शुरू हो रही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक में यूपी, एमपी, उत्तराखंड, पंजाब व गुजरात के विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति बनेगी। कौन सा मुद्दा जनता के बीच प्रभावी होगा, इसका खाका तैयार होगा। बैठक में मोदी और योगी के चेहरे को भुनाने का रोडमैप तैयार होगा। संघ अपने सुझाव भाजपा को भी भेजेगा।

पांच दिनों तक चलने वाली बैठक में अपने कार्यों की समीक्षा और आगे की रूपरेखा तैयार करने के साथ संघ का पूरा फोकस राज्यों के चुनावों पर होगा। बैठक में शामिल होने वाले संघ प्रमुख मोहन भागवत समेत सभी पदाधिकारी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य धर्मनगरी चित्रकूट पहुंच चुके हैं। कई पदाधिकारी गुरुवार को चित्रकूट पहुंचे। बैठक में संघ अपने संघीय ढांचे को मजबूत बनाकर गांव स्तर पर पहुंचाने के लिए रूपरेखा तय करने वाला है। इसको लेकर पिछले तीन दिन से संघ प्रमुख, पदाधिकारियों के साथ मंथन कर रहे हैं।