रायपुर। कलेक्टर सौरभ कुमार ने जिले के धरसीवां एवं तिल्दा विकाराखंड के कृषि साख सहकारी समितियों में किसानों को खाद, बीज, नगद ऋण वितरण एवं धान उठाव का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान मोहदी समिति में शेष धान के निराकरण के लिए जिला विपणन अधिकारी, उप पंजीयक सहकारी समितियां और जिला सहकारी बैंक के प्रबंधक को निर्देशित किया। उन्होंने समितियों में शेष धान के त्वरित उठाव करने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने मोहदी समिति में डीएपी खाद नही होने पर वहाँ शीघ्र भंडारण करने के लिए जिला विपणन अधिकारी एवं उप संचालक कृषि को निर्देशित किया। उन्होंने मोहदी एवं सांकरा समिति में वर्मी कम्पोस्ट का भंडारण बढ़ाने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने जैविक खेती को बढ़ावा देने और गोठानो में उत्पादित वर्मी खाद एवं सुपर कम्पोस्ट खाद का किसानों द्वारा उपयोग को प्रोत्साहित करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर उप संचालक कृषि आर.के. कश्यप, उप पंजीयक सहकारिता श्री एन.आर.के, चन्द्रवंशी, जिला विपणन अधिकारी श्री शशांक सिंह, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, रायपुर के अतिरिक्त प्रबंधक श्री एस पी. चन्द्राकर भी उपस्थित थे।