मुख्यमंत्री चौहान से केन्द्रीय आयुष सचिव डॉ. कोटेचा ने मुलाकात की

भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आज मुख्यमंत्री निवास पर केन्द्रीय आयुष मंत्रालय के सचिव तथा प्रख्यात आयुर्वेद चिकित्सक पद्मडॉ. राजेश कोटेचा ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने भारत सरकार के सहयोग से मध्यप्रदेश में आयुष विभाग के अंतर्गत किए जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी दी।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के लक्ष्य के अंतर्गत आयुष विभाग की कार्य-योजना में प्रदेश में परम्परागत औषधियों एवं परम्परागत उपचार पद्धतियों का प्रयोग, 360 से अधिक नए आयुष हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर बनाए जाना, इंदौर और भोपाल में आयुष सुपर स्पेशलिटी अस्पतालों का निर्माण, प्रदेश के आयुर्वेदिक और यूनानी अस्पतालों का उन्नयन तथा आयुष दवाओं का अनुसंधान और विकास शामिल हैं।

मुख्यमंत्री चौहान से कोटेचा ने भोपाल में ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन एवं आयुष एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल की क्षेत्रीय इकाई की स्थापना, पंडित खुशीलाल शर्मा आयुर्वेदिक महाविद्यालय को मध्य क्षेत्र के राष्ट्रीय संस्थान के रूप में घोषित किए जाने, मध्यप्रदेश के लिए हर्बल गार्डन की स्वीकृति, मध्यप्रदेश में आयुष विभाग एवं पर्यटन विभाग की साझेदारी से पर्यटन स्थलों पर वेलनेस सेंटर्स की स्थापना, प्रदेश में बहुतायत में उपलब्ध औषधीय पौधों से औषधि निर्माण और देवारण्य योजना आदि पर चर्चा की।