शराब की तस्करी भोपाल एक्सप्रेस से, 39 पेटी शराब जब्त

भोपाल
क्राइम ब्रांच पुलिस ने अवैध शराब के तस्‍करों को गिरफ्तार किया है। आरोपित दिल्ली से भोपाल एक्सप्रेस से शराब की पेटियां लेकर आते थे। उन्‍होंने करोंद की पंचवटी कालोनी में शराब रखने के लिए एक मकान में गोदाम बना रखा था। गाेदाम से पूरे शहर में शराब बेचा करते थे। इस मामले में तीन आरोपितो को गिरफ्तार कर साढ़े पांच लाख रूपये कीमत की 39 पेटी शराब जब्त की गई। गिराेह का सरगना दिल्ली की निकिता लोजिस्टिक कम्पनी का मालिक जितेंदर उर्फ जीतू गबरानी हैं। पुलिस टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए दिल्ली रवाना हाे रही है।

क्राइम ब्रांच काे मुखबिर से पता चला कि कराेंद की पंचवटी काॅलाेनी की गली में मौजूद तीन लाेगाें के पास बाेरियाें में बड़े पैमाने में अवैध शराब रखी हुई है। वे लाेग शराब कहीं ले जाने की फिराक में हैं। सूचना की तस्दीक करने के बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीनाें काे हिरासत में ले लिया। पूछने पर उन्हाेंने अपने नाम गजेंद्र राठौर, मुकेश मेहरा और सुभाष साेनी बताए। उनके कब्जे से मिली बाेरियाें काे चेक किया गया। उनमें पाॅलीथिन से पैक 10 पैकेट मिले। पूछने पर उन्हाेंने बताया कि इनमें दवाइयां रखी हैं। पैकेट खाेले गए ताे सभी में शराब निकली। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्हाेंने बताया कि यह अवैध शराब वह दिल्ली से भाेपाल एक्सप्रेस से लेकर आए हैं। शराब मुकेश के पंचवटी काॅलाेनी स्थित घर में बने गाेदाम में रखी जाती है। आराेपित सुभाष साेनी और मुकेश मेहरा ने बताया कि वे लाेग पश्चिमी दिल्ली निवासी निकिता लोजिस्टिक कम्पनी का मालिक जितेंदर उर्फ जीतू गबरानी के पास काम करते हैं। जितेंदर दिल्ली से भाेपाल एक्सप्रेस के माध्यम से अपना माल भिजवाता था। उस माल के साथ वह शराब के कार्टन भी भेज देता था। भाेपाल आने के बाद वे लाेग शहर के विभिन्न क्षेत्राें में अवैध रूप से शराब खपा देते थे। आराेपित ईदगाह हिल्स निवासी गजेंद्र राठौर (36), पंचवटी काॅलाेनी निवासी मुकेश मेहरा (32) और अशाेकागार्डन निवासी सुभाष साेनी (41) काे गिरफ्तार कर लिया है।