प्रदेश में अवैध उत्खनन रोकने तैनात रहेंगे होमगार्ड जवान

भोपाल
 मध्यप्रदेश के माइनिंग विभाग की ताकत बढ़ाने और उसके साथ छापामार कार्रवाई में मौजूद रहने के लिए सरकार ने अब माइनिंग विभाग को होमगार्ड्स उपलब्ध कराने का फैसला किया है।  शासन ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं।

मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग (Home Department) के अवर सचिव अन्नू भलावी के हस्ताक्षर से जारी पत्र में महानिदेशक होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा को सम्बोधित करते हुए लिखा गया है कि खनिज साधन विभाग  द्वारा खनिज राजस्व संग्रहण एवं खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन और भण्डारण की रोकथाम के लिए होमगार्ड सैनिक की मांग की थी।

अतः खनिज विभाग की मांग को देखते हुए होमगार्ड नियम 2016  29 (क) में वर्णित शर्तों के अधीन जिले वार 248 होमगार्ड सैनिक उपलब्ध कराये जाने का आदेश प्रदान करता है।