पटना
लोक जनशक्ति पार्टी में रार बढ़ती जा रही है। एक तरफ जहां पशुपति कुमार पारस अपना खेमा बना रहे हैं। वहीं चिराग पासवान अपना गुट मजबूत करने में जुटे हुए हैं। उन्होंने पूर्व विधान पार्षद और बाहुबली नेता हुलास पांडेय को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी दी है। उन्हें लोजपा बिहार संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है। बता दें कि हुलास पांडेय पीरो के जदयू विधायक रहे नरेंद्र पांडेय उर्फ सुनील पांडेय के भाई हैं। जदयू से टिकट नहीं मिलने पर वे भी लोजपा से जुड़ गए थे। हुलास खुद बिहार विधान परिषद के सदस्य रह चुके हैं। दोनों भाई मूलत: रोहतास जिले के रहने वाले हैं, लेकिन इनका कार्यक्षेत्र भोजपुर जिले के पीरो-तरारी क्षेत्र में अधिक रहा है। हुलास बक्सर जिले की राजनीति में अधिक सक्रिय रहते हैं, जबकि सुनील पांडेय भोजपुर जिले की राजनीति में एक्टिव रहते हैं।















