कोरोना काल मे बीएनआई बिलासपुर ने दिया सेवा भावना का परिचय

बिलासपुर। अंतराष्ट्रीय संस्था बीएनआई (बिजनेस नेटवर्क इंटरनेशनल) कि बिलासपुर शाखा द्वारा कोरोना  संक्रमण काल के दौरान अनेक जन सेवा कार्य किए गये। जिनमें प्रमुख रूप से नि:शुल्क ट्रांसपोर्ट सेवा द्वारा 500 से अधिक कोविंड प्रभावित संक्रमित मरिज एवं मृतक लाभान्वित हुए इस सेवा में उनके साथ कैरियर प्वाईट वर्ल्ड स्कूल तथा ब्रिलियंट पब्लिक स्कूलन ने सहयोग दिया। इस कार्य मे उन्होने 4-4 वाहन इस सेवा कार्य के लिये उपलब्ध कराये। जिसका संचालन बीएनआई के अभिषेक श्रीवास्तव एवं श्री राकेश मिश्रा द्वारा किया गया। कोविड माहामारी के दौरान बीएनआईस के सदस्य श्री राजीव अग्रवाल के नेत्रृत्व मे डॉ  अराधना दास एवं अन्य सात डॉक्टर कि टीम बनाकर देशभर के करीब 120 से अधिक मरिजो को विडीयो कोन्फ्रेन्स द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा सहायता दी गई।

बीएनआई के सदस्य एवं हैन्ड ग्रुप के द्वारा श्री निरज जग्याशी के नेत्रित्व में अनेक सदस्यों ने राहपरिवार रक्त दान एवं प्लाजमा दान किये। इसके साथ ही अनेक व्यक्तियों को सूखा राशन के पैकेट एवं दवाईयाँ उपलब्ध कराई गई। कोविड कि पहली एवं दूसरी लहर के दौरान बीएनआई बिलासपुर द्वारा सीएमओ को 12 आॅक्सीजन सिलेन्डर एवं सेवा एक नई पहल संस्था को 5 आॅक्सीजन सिलेन्डर दिए गए। संस्था द्वारा वर्तमान परीस्थितियों को देखते हुए अपनी शहर के प्रति औद्योगिक सामाजिक जिम्मेदारी के तहत एक आॅक्सीजन युक्त  एबुलेस सेवा शुरू कि जा रही है जो कि 24 घंटे उपलब्ध रहेगी जिसकी सहयोग राशि 10 कि मी  क्षेत्र के अंदर हेतु मात्र 29960 रखी गई है।

बीएनआई द्वारा बीएनआई केयर के तहत प्रमुख रुप से रजत मल्होत्रा, गणेश अग्रवाल, राजीव अग्रवाल,अभिषेक श्रीवास्तव, जसबीर सिंह चालवा, मनीष जैन एवं श्री विवेक गोयल द्वारा संचालित किया जा रहा है।