नई दिल्ली
भारत मौसम विभाग ने आज यह जानकारी दी है कि दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत को अगले कुछ दिनों में गरमी से राहत मिलेगी क्योंकि दक्षिण पश्चिम मानूसन एक बार फिर जोर पकड़ने वाला है.
आईएमडी के अनुसार आठ जुलाई से दक्षिण पश्चिम मानसून पश्चिमी तट और इससे सटे पूर्व-मध्य भारत सहित दक्षिणी भारत में धीरे-धीरे फिर सक्रिय हो जायेगा.
10-11 जुलाई के बीच में बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनेगा जिसकी वजह से ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में बारिश होगी.बंगाल की खाड़ी से उठने वाली हवाओं की वजह से यूपी, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में भी बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने बताया कि अगले कुछ सप्ताह में पूरे भारत में मानसून की अच्छी बारिश होने की संभावना है. हालांकि कुछ हिस्सों में सामान्य से कम बारिश होगी लेकिन देश के अधिकतर हिस्सों में अच्छी बारिश की संभावना जतायी गयी है.
गौरतलब है कि पिछले कुछ हफ्तों से पूरे उत्तर भारत में काफी गरमी पड़ रही है जिससे लोग परेशान हैं. ह्यूमिडिटी अधिक होने के कारण मौसम काफी चिपचिपा होता है और गरमी बहुत अधिक महसूस होती है. इस वर्ष 3 जून को केरल में मानसून ने दस्तक दी थी. उसके बाद कुछ दिनों तक दक्षिण -पश्चिम मानसून सक्रिय रहा, फिर इसकी रफ्तार धीमी पड़ गयी थी जिसकी वजह से पूरे उत्तर भारत में गरमी बढ़ गयी थी.
















