BJP बूथ अध्यक्ष को मुंशी ने पीटा, मारपीट के मामले में समझौता कराने के नाम पर 10 हजार न देने पर की धुनाई

रायबरेली
मारपीट के एक मामले में कोतवाली लाए गए भाजपा बूथ अध्यक्ष की मुंशी ने पट्टे से जमकर पिटाई की। पिटाई से बूथ अध्यक्ष के शरीर पर चोट के निशान बन गए है। आरोप है कि समझौता कराने के नाम पर 10 हजार रुपये न देने पर मुंशी ने धुनाई की। साथ ही कोतवाल ने उसकी पत्नी के साथ अभद्रता की।

मामले की जानकारी होते ही भाजपाइयों ने कोतवाली का घेराव करते हुए जमकर हंगामा किया। सभी ने आरोपी मुंशी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने की मांग की। कोतवाल ने किसी तरह भाजपा कार्यकर्ताओं को शांत कराया। एसपी ने प्रकरण की जांच सीओ सलोन को सौंपी है।

सलोन के अचकवापुर समसपुर खालसा निवासी राजेंद्र कुमार रुनीपुर गांव के भाजपा बूथ अध्यक्ष हैं। तीन जुलाई को राजेंद्र के बेटे हिमांशु और गांव के छोटेलाल के लड़के शिवम में मारपीट हो गई थी। इसमें दोनों पक्षों को पुलिस ने कोतवाली बुलाया था।

पीड़ित राजेंद्र का आरोप है कि दूसरे पक्ष से पुलिस ने पैसा ले लिया। समझौता कराने के नाम पर मुंशी अजीत तिवारी उससे भी दस हजार रुपये की मांग कर रहा था। बूथ अध्यक्ष ने बेटी की शादी का हवाला देकर पैसे देने से मना कर दिया।

आरोप है कि कंप्यूटर रूम में ले जाकर मुंशी ने उसकी पट्टे से जमकर पिटाई की। इस दौरान पिटाई से वह बेहोश हो गया। बूथ अध्यक्ष और उसकी पत्नी का धारा-151 में चालान कर दिया। भाजपा कार्यकर्ताओं को मामले की जानकारी हुई तो मंडल महामंत्री सत्यपाल विश्वकर्मा, सूची मंडल अध्यक्ष गिरजेश सिंह, सलोन मंडल अध्यक्ष गौरव रस्तोगी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता कोतवाली पहुंच गए और घेराव किया। नाराज कार्यकर्ताओं ने मुंशी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने और उसे सस्पेंड करने की मांग की।