छतरपुर
एक दिवसीय छतरपुर खजुराहो के दौरे पर रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा का समाज सेवी हरिओम अग्निहोत्री एवं भाजयुमो बड़ामलहरा मंडल अध्यक्ष शशिकांत अग्निहोत्री के द्वारा माल्यार्पण,शॉलफल व स्मृति चिह्न भेट कर सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ मुंगवारी स्थित फार्म हाउस पर भव्य स्वागत दिया गया।
भोपाल के लिए भाजपा प्रदेशअध्यक्ष वी डी शर्मा रवाना हुए थे जहां रास्ते में मुंगवारी स्थित अग्निहोत्री कृषि फार्म हाउस पर सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ समाजसेवी हरिओम अग्निहोत्री और उनके पुत्र बड़ामलहरा भाजयुमो मंडल अध्यक्ष शशिकांत अग्निहोत्री ने प्रदेश अध्यक्ष का शॉलफल और स्मृति चिन्ह भेट कर भव्य स्वागत किया।
इस मौके पर कैलाश शुक्ला, कमलेश, जागेश्वर,नीतेश अवस्थी, वेद पाण्डेय, राजाजू परमार, धीरज, राजाराम, सूरज सिंह, धीरज जैन, गौरीशंकर यादव, सुरेंद्र सिंह, देवेंद्र, पवन कुशवाहा, विंदा प्रजापति, पुष्पेंद्र प्रजापति, व्हिया कुशवाहा, भज्जू पाल, संतोष राजपूत, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।