कोलकाता
दक्षिण कोलकाता की भवानीपुर विधानसभा सीट समेत पश्चिम बंगाल की कुल 7 विधानसभा और दो राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव कराने पर चुनाव आयोग जल्द ही फैसला लेगा. सचिवालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी.
सचिवालय के सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय चुनाव आयोग बंगाल में विधानसभा उपचुनाव के साथ-साथ और राज्यसभा की दो सीटों पर भी चुनाव कराने के लिए तैयार है. हालांकि, अभी तक चुनावों की तारीख तय नहीं की गयी है.
सचिवालय सूत्रों की मानें, तो कुछ दिन पहले चुनाव आयोग ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर पूछा था कि मानस भुईयां और दिनेश त्रिवेदी के इस्तीफे के बाद से खाली पड़ी राज्यसभा की दो सीटों पर कोरोना की वर्तमान स्थिति में चुनाव कराया जा सकता है अथवा नहीं.
ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस सरकार ने राज्यसभा का चुनाव कराने की अनुमति ने दी है. साथ ही राज्य सरकार ने भी यहां विधानसभा की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराने की मांग की थी. ममता बनर्जी भवानीपुर से उपचुनाव लड़ सकती हैं, क्योंकि अभी वह विधायक नहीं हैं. मुख्यमंत्री बने रहने के लिए उनका चुनाव जीतना जरूरी है.
सूत्रों ने बताया कि चुनाव आयोग ने राज्य सरकार के प्रस्ताव पर सहमति जता दी है. साथ ही राज्य में कोरोना की वर्तमान परिस्थिति सहित अन्य विषयों पर जानकारियां मांगी है. जल्द ही राज्य सरकार इस संबंध में अंतिम निर्णय लेगी और इस बारे में चुनाव आयोग को अवगत करायेगी.
उपचुनाव पर ममता बनर्जी ने कहा था
इसके बाद चुनाव आयोग चुनाव के तारीखों पर अंतिम फैसला लेगा. ज्ञात हो कि पिछले दिनों बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग से कहा था कि वह बंगाल में जल्द से जल्द चुनाव कराये. उन्हें चुनाव प्रचार के लिए एक सप्ताह का भी समय दिया जायेगा, तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं है.
ममता बनर्जी ने यह भी कहा था कि यदि चुनाव आयोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने पर ही चुनाव करायेगी, तो वह पीएम से भी निवेदन करेंगी कि वह आयोग को इसका निर्देश दें. ममता ने कहा था- मैंने सुना है कि चुनाव आयोग पीएम मोदी की बात सुनता है. इसलिए पीएम मोदी से अपील करूंगी कि वह चुनाव आयोग से कहें कि वह बंगाल में जल्दी उपचुनाव कराये.