बागपत
उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच संघर्ष हो गया। यहां डौला गांव में चुनावी रंजिश को लेकर मेरठ-बागपत रोड पर पाला खींचकर संघर्ष हुआ। दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव भी हुआ। दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग भी की गई। इस दौरान संघर्ष में दोनों पक्षों के करीब 12 लोगों से ज्यादा घायल हुए हैं।
डौला चौकी पुलिस के सामने भी संघर्ष होता रहा, पुलिस मूकदर्शक बनी रही। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जमालुद्दीन और इरफान पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए थाना सिंघावली अहीर में तहरीर दी है।
उधर, तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस और पीएसी तैनात की गई है। पुलिस का कहना है कि एनएचआई के द्वारा तोड़े गए मकान व नाली के निर्माण को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद पंचायत की गई। पंचायत में दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। दोनों पक्षों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।