West Indies Beat South Africa: सीरीज 2-2 से बराबर,पोलार्ड ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को हराया

नई दिल्ली
वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज के चौथे मैच में 21 Run से हरा दिया। सीरीज अब 2-2 से बराबर हो गई है। टीम के कप्तान कायरन पोलार्ड ने 25 गेंद पर Visphotak 51 नाबाद रनों की पारी खेली। वहीं ब्रावो ने 19 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए। साउथ अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज की टीम ने 6 विकेट पर 167 रन बनाए। इसके बाद गेंदबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका को 9 विकेट पर 146 रन ही बनाने दिए।

वेस्टइंडीज ने शुरुआत अच्छी की और पहले ही ओवर में 20 रन जोड़े। इसके अलावा आखिरी चार ओवरों में भी उसने 66 रन बनाए लेकिन बीच के ओवरों में उसकी पारी पटरी से उतरी रही। इन ओवरों में उसने सिर्फ 81 रन जोड़े।
लिंडल सिमंस ने 34 गेंद पर 47 रन बनाए। हालांकि एविन लुईस, क्रिस गेल और शिमरॉन हेटमायर दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। साउथ अफ्रीका के लिए जॉर्ज लिंडले और तबरेज शम्सी ने दो-दो विकेट लिए। आंद्रे नॉर्त्जे और कागिसो रबाडा को एक-एक कामयाबी मिली। आखिरी ओवरों में पोलार्ड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 25 गेंद पर हाफ सेंचुरी जड़ दी।

डि कॉक ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए। हालांकि उन्हें कोई साथ नहीं मिला और वह अकेले रह गए। साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने लगातार विकेट खोए।