छत्तीसगढ़ में नार्मल पेट्रोल सौ के पार हो गया है, रायपुर में रायपुर में पावर (SPEED) पेट्रोल की कीमत ने 100 रुपए के पार हो गया है। राजधानी में बुधवार को हिंदुस्तान पेट्रोलियम का पावर (SPEED) पेट्रोल 100.41 और इंडियन ऑइल का 100.28 रुपए में बिका। बीपीसीएल का पावर (SPEED) पेट्रोल भी 99.71 रुपए में पहुंच गया है। सप्ताहान्त तक यह भी 100 रुपए पार हो जाएगा।
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए के पार हो गई है। इनमें सुकमा, जशपुर समेत कई जिले शामिल हैं। अभी सबसे ज्यादा नॉर्मल पेट्रोल की कीमत बीजापुर में 101.93 और दंतेवाड़ा में 100.20 रुपए प्रति लीटर है। इसके अलावा बस्तर संभाग के सभी जिलों कांकेर, जगदलपुर, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव में स्पीड पेट्रोल 100 रुपए के पार हो गया है। रायपुर में सामान्य पेट्रोल और डीजल की कीमत एक समान हो गई है।
बुधवार को सामान्य पेट्रोल 96.90 और डीजल 96.44 रुपए में बिका। तीनों पेट्रोलियम कंपनियों के पेट्रोल-डीजल की कीमत अभी एक समान है। केवल 40 से 50 पैसे का ही फर्क है। कंपनियों की ओर से कीमत में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। इस वजह से जुलाई में के दो ही हफ्ते में इनकी कीमत भी 100 रुपए के पार हो जाएगी।
छत्तीसगढ़ में 27 रुपए वैट
छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल पर 25 फीसदी का वैट लिया जाता है। इसके अलावा पेट्रोल पर 2 और डीजल पर 1 रुपए का सेस अतिरिक्त लगता है। ऐसे में 100 रुपए के पेट्रोल में 27 और डीजल में 26 रुपए का टैक्स राज्य सरकार का ही हो जाता है। करीब 39 रुपए केंद्र सरकार के टैक्स हो जाते हैं। इसके बाद पेट्रोल पंप संचालकों को मिलने वाला कमीशन भी इसी में जुड़ा होता है। पंप संचालकों को पेट्रोल में 3.20 और डीजल में 2.02 से 2.20 रुपए तक का कमीशन मिलता है।
देश के इन राज्यों में पेट्रोल 100 के पार
देश के मध्यप्रदेश, आंध्रप्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मणिपुर, तेलंगाना और राजस्थान के सभी जिलों के साथ ही जम्मू-कश्मीर, पंजाब, ओडिशा, चंडीगढ़, तमिलनाडू, केरल और लद्दाख में भी कई जगहों पर पेट्रोल 100 रुपए के पार हो गया है। पेट्रोलियम कंपनियों ने पिछले एक महीने में तेजी से पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ाई है। इस वजह से ही स्पीड पेट्रोल की कीमत 100 रुपए के भी पार हो गई। माना जा रहा है कि जुलाई के पहले हफ्ते में सामान्य पेट्रोल और डीजल भी 100 रुपए के पार हो जाएगा।














