रायपुर
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मंडल एक ओर जहां यात्री ट्रेनो की सुविधाओं का विस्तार कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर यात्रियों के अभाव में यात्री ट्रेनो के परिचालन को आगामी आदेश तक बंद किया गया है।
पर्याप्त यात्री संख्या उपलब्ध नहीं होने के कारण विशाखापट्टनम एवं रायपुर के मध्य चलने वाली 08527/ 08528 विशाखापट्टनम-रायपुर-विशाखापट्टनम स्पेशल स्पेशल ट्रेन का 1 जुलाई,2021 से 15 जुलाई तक रद्द किया गया है। 08528 विशाखापट्टनम-रायपुर, स्पेशल एक्सप्रेस 1 से 14 जुलाई तक रद्द रहेगी। रेल यात्रियों की सुविधा एवं मांग को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे से होकर चलने वाली चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में विस्तार किया गया है। इन सभी गाडिय़ो में कोविड -19 के सभी नियमो का पालन करना बहुत जरूरी है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली 1 जोड़ी खुर्दा रोड रेलवे स्टेशन में ही समाप्त होगी। कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम एवं रथ यात्रा उत्सव के मद्देनजर रेल प्रशासन के द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली 1 जोड़ी गाडिय़ों को खुर्दा रोड रेलवे स्टेशन तक ही चलाने का निर्णय लिया गया है अर्थात इन सभी गाडिय़ो को पूरी एवं खुर्दा रोड रेलवे स्टेशनो के बीच रद्द रहेगी।















