यूरोपियन चैंपियनशिप में सिर्फ दूसरी बार इंग्लैंड की टीम ने नॉकआउट में कोई मैच जीता है। इंग्लैंड ने पुराने प्रतिद्वंद्वी जर्मनी को 2-0 से हराकर यूरो कप 2020 के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। लंदन के वेम्बली स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में हार के साथ ही दो बार की चैंपियन जर्मनी टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
स्टर्लिंग ने मैच के 75वें मिनट में गोल किया , केन ने 86वें मिनट में हेडर से गोल कर टीम को जीत दिलाई।
इंग्लैंड के लिए रहीम का नाम एक बार फिर स्कोरशीट पर दर्ज हो गया, ग्रुप स्टेज पर दो मैच जीते थे और दोनों में रहीम ने गोल किया था। 1966 के वर्ल्ड कप फाइनल की तरह इंग्लैंड ने जर्मनी को 2-0 से हराया।
यूरो 2020 के इस राउंड ऑफ 16 के इस मैच में पहली बार इंग्लैंड ने एक से ज्यादा गोल किए। कप्तान हैरी कैन ने गोल कर दबाव कम किया। हैरी कैन ने क्रॉस पर हेडर से गोल कर इंग्लैंड को यूरोपियन चैंपियनशिप के नॉक आउट में सिर्फ जीत दिलाने में अहम ROl निभाया। Euro 96 में इंग्लैंड ने स्पेन को हराया था। तब जर्मनी ने इसी मैदान पर इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
🏴 England have won all 13 games in which Raheem Sterling has scored 💪@sterling7 | @England | #EURO2020 pic.twitter.com/zMSeBUgdOE
— UEFA EURO 2020 (@EURO2020) June 30, 2021