मुंबई
मिश्रित वैश्विक संकेतों से आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 194.38 अंकों (0.37 फीसदी) की तेजी के साथ 52517.71 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50.60 अंकों (0.32 फीसदी) की बढ़त के साथ 15742 के स्तर पर खुला। आज 1371 शेयरों में तेजी आई, 372 शेयरों में गिरावट आई और 45 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 374.71 अंक या 0.71 फीसदी के लाभ में रहा।
दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, एसबीआई, एचडीएफसी, टाइटन, आईटीसी, सन फार्मा, बजाज फाइनेंस, टीसीएस और इंफोसिस के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले इंडिया, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, मारुति, ओएनजीसी, बजाज औटो और एम एंड एम के शेयर लाल निशान पर खुले।
प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 202.16 अंक (0.39 फीसदी) ऊपर 52,525.49 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 63.60 अंक (0.41 फीसदी) ऊपर 15,755 पर था।