गाजा पट्टी
तीन हफ्तों की शांति के बाद एक बार फिर इजरायल (Israel) ने गाजा पट्टी पर हमला कर दिया है. 21 मई को हुई सीजफायर के बाद यह इजराइल की सबसे बड़ी गतिविधि हैं. एएफपी समाचार एजेंसी में आई खबर के मुताबिक इजराइल गाजा पर फिर से हवाई हमला कर रहा है. उसने बुधवार सुबह गाजा की ओऱ कई रॉकेट दागे. गौरतलब है कि, पिछले महीने 11 दिन तक इजराइल और हमास में युद्ध चला था, दोनों ओर से हुए हवाई हमलों में कई लोग मारे गये थे और दर्जनों इमारतें जमीदोंज हो गई थी.
इधर, हमलों के बाद इजराइल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि, इजराइल का ताजा हमला गाजा शहर में हमास के मिलिट्री ठिकानों पर किया है. वहीं इजराइली सेना का कहना है कि इन जगहों पर आतंकी गतिविधियां तेजी से संचालित की जा रहीं थीं. जिसके बाद इजराइल ने एक्शन लिया है. सेना ने कड़े शब्दों में कहा है कि किसी भी तरह की आतंकी गतिविधियों को इजराइल बर्दास्त नहीं करेगा और उसके खिलाफ सैनिक कार्रवाई करेगा.