छत्तीसगढ़ के राजनीतिक र्चचा में ये खबर काफ़ी समय से चल रहा है कि ढाई ढाई साल के मुख्यमंत्री के संबंध में जो अटकलें पिछले कुछ माह से चल रहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चेंज होने वाले इस अटकलों पर विराम लग सकता है । 17 जून को निगम मंडल में नियुक्ति पर मुहर लग सकता है। कुछ दिग्गजों को निगल मंडल में नियुक्तियां हो सकती है। साथ ही छत्तीसगढ़ प्रभारी पुुुनिया तीन दिन के प्रदेेश दौरे पर है। लगाता है कि भूपेश सरकार लगातार पांच साल तक बना रह सकता है। कुुछ दिन पहले कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे का बयाान आया था कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार बना रहेगा।













