नई दिल्ली
यूएई में खेले जा रहे पाकिस्तान सुपर लीग(पीएसएल) 2021 में शनिवार को एक मैच के दौरान फैन्स की सांसें अटक गईं, जब फील्डिंग करते समय दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस घायल हो गए। इसके बाद उन्हें टेस्ट के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया। यह घटना शनिवार को अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए टूर्नामेंट के 19वें मैच में पेशावर जाल्मी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स मैच के दौरान हुई।
इस डरावनी घटना पेशावर जाल्मी की पारी के दौरान हुई। इस दौरान पारी का सातवां ओवर चल रहा था और टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 26 रन बना लिए थे। इस दौरान पेशावर के बल्लेबाज डेविड मिलर ने एक शॉट खेला, जिसे रोकने के चक्कर में डु प्लेसिस और मोहम्म्द हसनैन के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। यहां डु प्लेसिस का सिर हसनैन के पैर से टकरा गया और बाद में उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया। इस मैच में डु प्लेसिस की जगह सईम अयूब कन्कशन के तौर पर उतरे।