प्रदेश में कार्यरत सामाजिक हितों के लिए कार्य करने वाली समस्त एन जी ओ को संघठित कर उन्हें एक मंच पर लाकर संगठित रूप से समस्त संस्थाओं के हितों के लिए कार्य करने हेतु एन जी ओ महासंघ का गठन किया गया जिसे पंजीयक फर्म्स और सोसायटी द्वारा मान्यता भी दे दी गई पिछले काफी समय से एन जी ओ द्वारा कार्य करते हुए बहुत सी परेशानियों का सामना किया जा रहा था निस्वार्थ भाव से कार्य करने के बावजूद भी सामाजिक संस्थाओं एन जी ओ के हितों की अनदेखी की जा रही थी कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान पिछले एक वर्ष से ज्यादा हुए सामाजिक संस्थाओं एन जी ओ ने दिन रात एक कर स्वयम के जान की परवाह किये बगैर हर स्तर पर जाकर कार्य किया चाहे संक्रमित परिवारों और जरूरत मन्दो तक भोजन पहुचाना हो या एम्बुलेंस की सुविधा अथवा प्लाज्मा की व्यवस्था हो या बाजारों में सोशल डिस्टेंस का पालन कराने से लेकर मास्क के प्रति जागरूकता और मास्क का वितरण और तो और ऑक्सीजन की कमी के दौरान संस्थाओं ने स्वयम की व्यवस्था से ऑक्सीजन कन्संट्रेटर और सिलेंडर की व्यवस्था कर राज्य सरकार के साथ मिलकर प्रदेश को कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए हर स्तर पर कार्य किया इस दौरान संस्थाओं को बहुत सी परेशानियों से दो चार होना पड़ा जिसको लेकर पिछले कुछ माह पूर्व नगर की बहुत सी संस्थाओं की बुलाई गई बैठक में एन जी ओ महासंघ के गठन पर सर्वसम्मति बनी एन जी ओ महासंघ सभी सामाजिक संघठनो और समाज प्रदेश और मानव कल्याण के हीत के लिए कार्य करने वाला का महासंघ होगा जो उनको एक स्वरूप में जोड़ने और एकता के भाव से कार्य करने में सहायक की भूमिका अदा करेगा कोरोना महामारी के दौरान एन जी ओ की भूमिका सराहनीय रही है किसी आपदा पर महासंघ आगे भी निरन्तर इसी तरह कार्य करते रहेगा रजिस्टर्ड एनजीओ को किसी भी सामाजिक एवं प्रशासनिक कार्यो में आने वाली दिक्कत पर सहयोग करना समय समय पर एनजीओ के लिए विधिवत डाक्यूमेंटेशन सोसायटी रजिस्ट्रेशन 12A, 80G, FCRA पर सेमिनार और मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित करना अच्छे कार्य करने वाली संस्थाओं का सम्मान वर्ष में एक बार प्रदेश स्तरीय सम्मेलन सहित अन्य सृजनात्मक रचनात्मक कार्यक्रमो को गति देना रहेगा प्रदेशभर से उपस्थित संस्थाओं एनजीओ की बैठक में सर्वसम्मति से संस्थापक सदस्य फैजल रिजवी के नेतृत्व में लक्ष्मीनारायण लाहोटी अमरजीत सिंह छाबड़ा सन्दीप धुप्पड़ प्रशांत पांडेय मोहम्मद सिराज श्रीमती आभा बघेल श्रीमती सुनीता चंसोरिया को प्रबंध कार्यकारिणी मनोनीत किया गया एनजीओ महासंघ की सदस्यता विभिन्न सामाजिक संघठनो द्वारा ली जा रही है वर्तमान में निम्नाकिंत संस्थाओं बढ़ते कदम ,तेजस्विनी फॉउंडेशन ,छत्तीसगढ़ अग्रवाल समाज रायपुर ईकाई,सद्भावना साहित्य संस्थान ,सुरक्षित भव: ,ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन ,वयं फॉउंडेशन ,बुजुर्गों की चौपाल , नवसृजन मंच, चरामेति फॉउंडेशन , प्रोत्साहन सामाजिक एवं सांस्कृतिक मंच ,सौभाग्य फाउंडेशन ,जन मन फाउंडेशन , चिराग फॉउंडेशन , प्रांजल सेवा समिति ,वैदेही मुस्कान ,अर्पणा महिला मंडल, कोपलवाणी, जय हिंद मंच, कुछ फर्ज हमारा भी, नवम नानक सेवा समिति, वसुधैव कुटुम्बकम फाऊंडेशन,आइडियल पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी , लावण्या फॉउंडेशन ,रायपुर ब्राइट फाउंडेशन ,आभास सामाजिक संस्थान ,स्पर्श सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्थान ,आर्टिस्टिक बाइट्स फॉउंडेशन ,हर संभव फॉउंडेशन ,निरंतर पहल ,महिला सोनी समाज ,प्रदेश मुस्लिम समाज कल्याण सोसायटी , छत्तीसगढ़ ब्लड डोनेशन फॉउंडेशन ,फ्रेंड्स ग्रुप , माशा एजुकेशन सोसायटी ,टॉपर्स एजुकेशनल सोसायटी, सहेली हस्तशिल्प, ने विधिवत सारी कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर एनजीओ महासंघ की विधिवत सदस्यता ले ली है एनजीओ महासंघ द्वारा सदस्यता के साथ ही विभिन्न विभागों का भी गठन किया जाएगा जिसमे सदस्य एनजीओ को किसी न किसी स्वरूप में विभिन्न दायित्वों का साथ अलग अलग स्तर पर कार्य करने की जिम्मेदारी भी दी जाएगी
RECENT NEWS
केवल रिपोर्ट पर निर्भर न रहें, निचले स्तर पर जाकर योजनाओें का क्रियान्वयन देखें...
रायपुर: Pradhan Mantri Janman Yojana: राज्यपाल रमेन डेका ने आज राजभवन में प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान (प्रधानमंत्री जनमन योजना) के क्रियान्वयन की प्रगति...
मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, भारी बारिश में रनवे से फिसला एअर इंडिया का...
मुंबई ,21 जुलाई । Air India plane now : सोमवार सुबह मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर एक बड़ा हादसा हुआ, जब...
राज्यपाल डेका ने जनमन योजना की समीक्षा की; जमीनी स्तर पर निगरानी के निर्देश
रायपुर, 21 जुलाई PM Janman Yojana now : राज्यपाल रमेन डेका ने राजभवन में प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान (प्रधानमंत्री जनमन योजना) के क्रियान्वयन...
मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान शासन की पहली प्राथमिकता, प्रभावी कार्ययोजना बनाकर करें कामः आयुक्त...
रायपुर: Malaria Free Bastar: स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की प्रगति और क्रियान्वयन की समीक्षा हेतु जिला अस्पताल सुकमा के सभाकक्ष में आयुक्त सह संचालक...
भारत से अलास्का तक… आधी रात को कांपी धरती, महसूस हुए भूकंप के झटके
नई दिल्ली, 21 जुलाई । Earthquake Today now : भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में बीते कुछ दिनों से लगातार भूकंप...