सौरभ कुमार ने रायपुर जिले के नए कलेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण किया

रायपुर
रायपुर जिले के नये कलेक्टर के रूप में सोमवार को सौरभ कुमार नेपदभार ग्रहण किया । निवर्तमान कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन से उन्होंने कलेक्टोरेट में पदभार ग्रहण किया। सौरभ कुमार 2009 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। इसके पूर्व वे नगर पालिका निगम रायपुर में आयुक्त के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे।

पदभार ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने जिला प्रशासन के प्रमुख अधिकारियों से चर्चा की। सौरभ कुमार ने अधिकारियों से कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता पूर्वक करना है। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि टीम भावना एवं समन्वय से काम करते रहेंगे।