रायपुर,
छत्तीसगढ़ शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के बेच 2009 के अधिकारी नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त सौरभ कुमार को रायपुर जिला कलेक्टर के रूप में पदस्थ किये जाने पर नगर पालिक निगम के मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन के तृतीय तल पर उन्हें नगर निगम के अधिकारियों ने बुके देकर हार्दिक शुभकामनायें दीं । रायपुर जिला में नवपदस्थ कलेक्टर रायपुर नगर निगम के निवर्तमान आयुक्त सौरभ कुमार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मीरा बघेल, निगम अपर आयुक्त लोकेस्वर साहू, पुलक भट्टाचार्य, मुख्य अभियन्ता जल आर. के. चैबे,अधीक्षण अभियन्ता बी. आर. अग्रवाल, संयुक्त संचालक वित्त एस. पी. साहू, उपायुक्त सामान्य प्रशासन आर. के. डोंगरे,
उपायुक्त राजस्व अरविन्द शर्मा , नगर निगम के पूर्व उपायुक्त पी. आर. धुव्र , निगम स्वास्थ्य अधिकारी विजय पाण्डेय, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही सहित सभी जोन कमिश्नरगणों , कार्यपालन अभियन्तागणों, सहायक अभियंताओं, सभी विभागों के प्रभारी निगम अधिकारियों, कर्मचारियों ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सौरभ कुमार को रायपुर जिला कलेक्टर पदस्थ किये जाने पर बुके देकर हार्दिक शुभकामनायें दीं । निवर्तमान आयुक्त कुमार ने कहा कि उन्हें अपने कार्यकाल के दौरान विशेषकर नोवल कोरोना वायरस के अवधि में पुरे स्वस्था विभाग का निरंतर सहयोग मिला एवं नगर निगम रायपुर की समूची टीम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से उन्हें हर समय पूरा सहयोग मिलता रहा, चाहे रात्रि 10 बजे हो या रात्रि 11 बजे, 1 बजे जब भी उन्होंने जिस किसी निगम अधिकारी को कार्य सौंपा, उन्होंने उसी समय परिणाम दिया । नवपदस्थ कलेक्टर कुमार ने कहा कि जिला कलेक्टर के रूप में उन्हें अब भी नगर निगम रायपुर के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सहयोग लगेगा, निवर्तमान आयुक्त कुमार ने कहा कि सभी निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर से स्वयं, स्वयं के परिवार के स्वास्थ्य को पूरी तरह से सुरक्षित रखकर राजधानी रायपुर शहर के नागरिकों के स्वास्थ्य की संभावित तीसरी लहर से हरसंभव तरीके से सुरक्षा करने शासन-प्रशासन के निर्देश अनुरूप कोरोना प्रोटोकॉल नियमों का पालन स्वयं करना एवं लोगों से करवाना है, ताकि तीसरी लहर का प्रभाव लोगों पर न्यून से न्यूनतम रहे एवं अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा हो सके ।














