57 जिला मुख्यालय के शहरों में भी लागू होगा आईटीएमएस:  सीएम योगी

 लखनऊ 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर निकाय वाले 57 जिला मुख्यालयों के शहरों भी इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) लागू करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी 17 नगर निगमों और गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में इसे प्रभावी ढंग से लागू करने को कहा है। 

वह अपने सरकारी आवास पर यातायात निदेशालय के पुनर्गठन के संबंध में प्रस्तुतीकरण देख रहे थे। उन्होंने कहा कि कि प्रदेश के सभी जिलों में नगरीय एवं अंतर्जनपदीय ट्रैफिक का प्रभावी संचालन और इसकी मानीटरिंग अत्यन्त आवश्यक है। ट्रैफिक की प्रभावी मानीटरिंग वीडियो वॉल के माध्यम से की जाए और ट्रैफिक जाम की स्थिति न बनने दी जाए। उन्होंने ट्रैफिक के संचालन के लिए उपलब्ध मैनपावर का प्रभावी इस्तेमाल करने के भी निर्देश दिए। साथ ही यह भी कहा कि स्कूलों के पाठ्यक्रम में ट्रैफिक नियमों के पालन से संबंधी सामग्री का समावेश किया जाए, ताकि बच्चे शुरू से ही ट्रैफिक नियमों के पालन के संबंध में जागरूक बनें। उन्होंने जगह-जगह ट्रैफिक संकेतों को स्थापित करने भी निर्देश दिए, ताकि लोगों को सही जानकारी मिल सके।