शारदा चौक से शारदा मंदिर तक कराए जा रहे सड़क निर्माण कार्य में देरी, निर्माण एजेंसी सुमित कंस्‍ट्रशन बर्खास्त

जबलपुर
स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अंतर्गत शारदा चौक से शारदा मंदिर तक कराए जा रहे सड़क निर्माण कार्य में देरी करने पर निर्माण एजेंसी मेसर्स सुमित कंस्‍ट्रशन को बर्खास्त कर दिया गया है। निर्माण कार्य के लिए अधिकृत एजेंसी के द्वारा विगत एक वर्ष से कार्य को लंबित रखा गया था। जबलपुर स्मार्ट सिटी के कार्यकारी निदेशक संदीप जी आर व निगमायुक्‍त निर्माण कार्यों की समीक्षा की और एजेंसी की लापरवाही सामने आने पर बर्खास्‍त कर दिया।

मुख्य कार्यपालिक अधिकारी निधि सिंह राजपूत ने निगमायुक्‍त को अवगत कराया कि उक्त एजेंसी द्वारा लगातार अधिकारियों के निर्देशों का उल्लंघन किया जा रहा है जिससे कार्य प्रभावित हो रही है। अधिकारियों के द्वारा संबंधित एजेंसी को कार्य प्रारंभ करने हेतु कई बार निर्देशित किया गया किंतु संबंधित एजेंसी द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन नहीं किया गया। अतः मुख्य कार्यपालक अधिकारी स्मार्ट सिटी की अनुशंसा पर कार्यकारी निदेशक के द्वारा संबंधित एजेंसी को बर्खास्‍त कर दिया गया। इस दौरान उन्‍होंने अन्य विकास कार्यों की भी समीक्षा की और सभी निर्माण एजेंसी को चेतावनी दी कि सभी एजेंसी उच्च स्तरीय कार्य करें और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें अन्यथा सभी के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

विदित हो कि स्मार्ट सिटी के द्वारा शारदा चौक से शारदा मंदिर तक सड़क का विकास एवं निर्माण कार्य स्वीकृत कराकर इसका कार्य कराया जा रहा था। परंतु अधिकृत एजेंसी के द्वारा अनावश्यक रूप से विलंब किया जा रहा है जिसे देखते हुए स्मार्ट सिटी प्रशासन द्वारा एजेंसी के प्रतिनिधियों को निरंतर चेतावनी पत्र भी जारी किए जा रहे थे परंतु उनके द्वारा की जा रही अनदेखी एवं उदासीन रवैये को देखते हुए संबंधित एजेंसी को बर्खास्‍त करने का निर्णय लिया गया।