विश्व पर्यावरण दिवस पर राज्य मंत्री यादव ने किया पौधा-रोपण

 भोपाल

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने विश्व पर्यावरण दिवस की सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रतिदिन पौधा-रोपण पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अनुकरणीय उदाहरण है और हम सबके लिये प्रेरणा भी।

राज्य मंत्री यादव ने आज अशोकनगर के पछार पार्क में जूलीफ्रेश तथा पेंसिलपॉम का पौधा रोपा। यादव ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिये पेड़-पौधे बहुत जरूरी हैं। हमें चाहिये कि पौधे लगायें तथा इनका समुचित संरक्षण भी करें। इस अवसर पर अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह जज्जी एवं जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।