बुलंदशहर
बुलंदशहर जिले से है, यहां कोरोना कर्फ्यू में व्यापारियों को अपनी-अपनी दुकानें खोलने की छूट दे दी गई है। हालांकि, पुलिस-प्रशासन ने इसके साथ ही कुछ शर्तें भी रखी हैं। दरअसल, बुलंदशहर पुलिस ने मार्केट में घूम-घूम कर व्यापारियों से अपील की है कि जिनकी उम्र 45 साल से अधिक है और कोरोना वायरस का टीका लगवा लिया है, सिर्फ उन्हीं लोगों को लॉकडाउन हटने पर अपनी-अपनी दुकानें खोलनी की अनुमति दी जाएगी। सभी को कोविड नियमों का पालन करना होगा। वैक्सीन लगवाने की अपील इतना ही नहीं, बुलंदशहर पुलिस लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील भी की है। पुलिस द्वारा अपील करते हुए एक वीडियो सामने आया है जिसमें अधिकारी फोर्स के साथ लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस का कहना है कि बिना वैक्सीनेशन के दुकान पर नहीं बैठने दिया जाएगा।
पुलिस ने दी ये चेतावनी इसके साथ ही पुलिस ने ये चेतावनी भी दी है कि जिन व्यापारियों की उम्र 45 साल अधिक है और जिन्होंने कोरोना का टीका नहीं लगवाया है, उन्हें प्रतिष्ठान पर बैठने नहीं दिया जाएगा। दरअसल, पुलिस का कहना है कि लोग कोरोना वैक्सीन लगवाकर खुद सेफ रहें हों और दूसरों को भी सुरक्षा दें। यूपी में धीमी पड़ने लगी है कोरोना की रफ्तार हालांकि, कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार उत्तर प्रदेश में धीमी पड़ती नजर आ रही है, लेकिन अभी भी कोरोना के रोज नए मामले सामने आ रहे हैं। साथ ही कई मरीजों की मौत भी हो रही है। यही वजह है कि पुलिस ने यह फैसला लिया है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1175 नए केस यूपी में सामने आए हैं। वहीं, 136 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है। इस दौरान 3646 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं।
रिकवरी दर 97.4 फीसदी उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि इस समय राज्य में रिकवरी दर 97.4 फीसदी है। पिछले 24 घंटे में 3,18,714 सैंपल की जांच की गई। अब तक कुल 5,07,23,809 सैंपल की जांच की जा चुकी है। प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 22,877 है।














